Wednesday, 12 April 2017

जान‌िए ऐसे तरीके, मिलेगा खोया फोन,डाटा भी मिलेगा सेफ


क्या आप जानते हैं कि आपका खोया फोन आपको वापस मिल सकता है। डाटा भी सुरक्षित रहेगा। इसके लिए कुछ तरीके अपनाने होंगे।आप गूगल पर जाए और टाइप करें ‘फाइंड माय डिवाइस’ आप इसके जगह फाइंड माय फोन या लोकेट माय फोन भी सर्च कर सकते हैं। इस के बाद आपको गूगल ऐंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर दिखेगा। जहां आपको अपनी ई-मेल आईडी लॉगइन करनी पड़ेगी।

इसके बाद वो सभी स्मार्टफोन आपकी कम्प्यूटर स्क्रिन पर नजर आने लगेंगे, जिन फोन में आपने अपनी आईडी से लॉगइन किया होगा। आप उस डिवाइस को चुने जिसे आप ढूंढ़ना चाहते हैं। क्लिक के बाद कम्प्यूटर स्क्रिन पर आपके फोन की लोकेशन दिखने लगेगी।

साथ में आपको तीन और विकल्प रिंग, लॉक और इरेज भी नजर आएंगे। अगर आप आपना फोन घर या ऑफिस में भूल गए हों तो आप रिंग विकल्प को चुन सकते हैं। इसके बाद आपका फोन रिंग होने लगेगा और तब तक रिंग होगा जब तक आप फोन की पावर बटन नहीं दबाते।
अगर आपको लगता है कि कोई और आपका फोन इस्तेमाल कर रहा है तो आप इसे लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको लॉक के ऑप्शन पर जाना होगा, उसके बाद आप अपने फोन में नया पासवर्ड डाल सकते हैं। पासवर्ड डालने के बाद आपका फोन बिना नए पासवर्ड के नहीं खुलेगा।
Ravi Technology Notes

No comments:

Post a Comment

Popular Posts