Tuesday, 15 August 2017

क्या आप जानते हैं गूगल के ये एप्स..........

नमस्कार दोस्तों

स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग https://ravitechnotes.blogspot.in  में


दोस्तों आज में आपको ऐसे एप के बारे में बताऊंगा जो गूगल के बनाये हुए है और जो आपकी हरदम मदद कर सकते है अपडेट रहने में |

गूगल कीप

इस एप की मदद से आप कभी भी नोट्स बना सकते है इससे आप कलर कोडेड नोट्स बना सकते है जल्दी से टू डू लिस्ट बना सकते है इसमें आप रीमाइंडर भी सेट कर सकते है यह सब आपके गूगल अकाउंट से सिंक रहता है|

गूगल ऑथेंटिकेटर

अगर आप अकाउंट की सुरक्षा के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन इस्तेमाल करते है तो आप इस एप का सहारा ले सकते है इस एप से आप तो फैक्टर वाले अकाउंट को आसानी से लोग इन कर सकते है | इसकी ख़ास बात यह है की यह आपके आपके डिवाइस पर ओफलाइन भी काम करता है |

जेस्चर सर्च

इस एप की मदद से आप एप से आप स्क्रीन से लेकर सेटिंग तक जेस्चर के जरिये एक्सेस कर सकते है यदि आप इस एप में और ज्यादा जेस्चर जोड़ते है तो आपकी सर्च और ज्यादा रीफाइन होती चली जायेगी अगर आप को ज्यादा टाइपिंग पसंद नहीं है तो आप इस एप से अपने सारे काम पूरे कर सकते हो | जो लोग अपने फ़ोन को अच्छी तरह से जानते है उनके लिए ये एप बहुत उपयोगी है |

गूगल माई बिजनेस

ये एप व्यापार से जुडी सुचना को वेरीफाई करने कस्टमर रिव्यू मेनेज करने और ब्रांड बिल्डिंग में मदद करता है इससे पता चलता है की बिजनेस में क्या चल रहा है इस एप से आप सबसे ज्यादा ट्रेडिंग सब्जेक्ट के बारे में जानकर अपने बिजनेस को नयी ऊंचाई पर ला सकते हो |

दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो एसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लोग Ravi Tech Notes को हमेशा विजिट करे सब्सक्राइब करे हमें कमेंट करे और अपने दोस्तों से शेयर करे |

धन्यवाद......  

Source : http://achiseekh.com

No comments:

Post a Comment

Popular Posts